निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए निर्देश
दैनिक इंडिया न्यूज़-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस का आकस्मिक निरीक्षण किया। यह परियोजना कुल 953.26 लाख की है, जिसमें से अब तक 105.92 लाख रुपए अवमुक्त किए जा चुके हैं। इस परियोजना के निर्माण का कार्य 1 जुलाई 2021 को प्रारंभ हुआ था। जिसके पूर्ण होने की संभावित तिथि 31 दिसंबर 2022 है। अधिशासी अभियंता सी0एन0डी0एस0 ने बताया कि बाउंड्री वाल का निर्माण कार्य लगभग 90% से ऊपर पूर्ण हो चुका है एवं मुख्य भवन के निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति अभी तक कुल 18 प्रतिशत है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि आवंटन के सापेक्ष कार्य कराया जा चुका है, शेष कार्य अवशेष धनराशि के आवंटन के उपरांत समय से पूर्ण हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 से प्रयोग में लाई जा रही निर्माण सामग्रियों के गुणवत्ता की जांच कराई। जिलाधिकारी ने इस दौरान बाउंड्री वाल की ऊंचाई एवं प्लास्टर कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने अधिशासी अभियंता सी0एन0डी0एस0 को निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देते हुए सभी मानकों के अनुरूप कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0एन0 दुबे अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 जितेंद्र सिंह, तहसीलदार सदर संजीव कुमार एवं अधिशासी अभियंता सी0एन0डी0एस0, उपस्थित रहे।