ठंड से बचाव जरुरी : डा.बोरा त्रिवेणी नगर में विधायक ने बांटे कंबल

उदय राज
डी डी इंडिया न्यूज

लखनऊ,

शीत लहर एवं ठंढ के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए लखनऊ उत्तर के विधायक डा.नीरज बोरा ने गुरुवार को त्रिवेणी नगर में लगभग 500 जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया।

साथ ही लोगों से अपील की कि समाज के सक्षम लोग जरुरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएं। विधायक डा. बोरा ने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

आयोजित समारोह में डा.बोरा ने कहा कि समाज के हर वर्ग को सरंक्षण देने का काम सरकार कर रही है। लखनऊ में रैन बसेरों के संचालन के साथ ही जगह-जगह अलाव के प्रबंध भी किये गये हैं। उन्होंने कहा कि ठिठुरती ठंढ मे रजाई एवं कंबल के सहारे घरों में लोग सो जाते हैं, लेकिन उनकी जिदगी कैसे गुजरती होगी जो एक साधारण चादर के सहारे ठंडी रात गुजारते हैं।

जरुरतमंदों की मदद के लिए सरकार, शासन-प्रशासन के साथ ही सक्षम लोगों को भी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। जरुरतमंदों की मदद करना पुण्य का काम है। इस दौरान डा. बोरा ने ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए ठंड से बचने, मास्क को अपने स्थायी परिधान के रुप में अपनाने के साथ ही कोविड संबंधी गाइडलाइन के प्रति सजग रहने की अपील की।

आयोजन में एसडीएम सदर प्रमोद कुमार पाण्डेय, तहसीलदार आनंद तिवारी, कानूनगो रामजीत, मंडल अध्यक्ष लवकुष त्रिवेदी, पार्शद कुमकुम राजपूत, विश्णु चौबे, प्रमोद चौधरी, महेष गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *