शिक्षकों/बच्चों द्वारा होर्नर कॉलेज के विद्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया
होर्नर कॉलेज के छात्र/छात्रों ने एक स्वर में कहा “आन तिरंगा है, हमारी शान तिरंगा है”
दैनिक इंडिया न्यूज लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव का महात्म आम-जनमानस तक पहुंचे और इसको चिरस्मर्णीय बनाने हेतु शासन-प्रशासन के साथ ही तमाम सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन, स्कूल-कॉलेज लगातार प्रयास भी कर रहे हैं।
इसके लिए राजधानी में जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। प्रयास है कि लोगों को पता चले कि जिस खुली हवा में वो सांस ले रहे हैं, उसके लिए हमारे वीर अमर बलिदानियों ने क्या-कुछ नहीं किया, अपना सर्वस्व न्योछावर किया। इसलिए लोगों को 13 से 15 अगस्त तक ध्वजारोहण करने की प्रेरणा देने के लिए रोजाना प्रयास हो रहे हैं।
इसी क्रम में देश के पी. एम. मोदी, प्रदेश के सी.एम. योगी आदित्यनाथ, के आवाह्न पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत “होर्नर कालेज महानगर” के विद्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया।
मुख्य अतिथि जे. पी. सिंह अध्यक्ष संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त ने उपस्थित छात्र- -छात्रओं को सम्बोधित कर राष्ट्र के कर्तव्यों के प्रति आलोकित करते हुए राष्ट्र निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालना। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की व्यक्ति के चरित्र निर्माण से ही राष्ट्र निर्माण की नींव पड़ती है। इसका सबसे प्रथम पद शिक्षकों के द्वारा प्रदत्त शिक्षण से प्रारम्भ होता है। अतः शिक्षक, छात्रों की भूमिका, समाज निर्माण में अहम होती है।
जे. पी. सिंह ने आगे कहा कि वर्तमान परिदृश्य में शिक्षा को रोजगारपरक तथा बहुआयामी व नई शिक्षा नीति के नवाचार से हर दिशा में अग्रसर हो, लाभ उठाने हेतु संकल्पित किया।प्रधानाचार्य श्रीमती माला मेहरा ने भी अपने सम्बोधन से सभी को लाभान्वित करते हुए मुख्य अतिथि जे. पी.सिंह का आभार व्यक्त करते हुए समस्त उपस्थित शिक्षकों, छात्रों/छात्राओं को आजादी के 75वें वर्ष के उत्सव की सहभागिता के धन्यवाद ज्ञापित किया।
उल्लखित हो कि इससे कुछ दिनों पहले भी होर्नर कालेज महानगर विस्तार
के शिक्षकों, छात्रों द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शहर में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकली गई, जिसमें शिक्षक व छात्र एकसाथ शामिल होकर, प्रत्येक घरों में तिरंगा फहराने के लिए आम जनमानस को प्रेरित भी किए।