गोपाल कृष्ण त्रिपाठी/डीडी इंडिया उन्नाव
असोहा, उन्नाव। तेज़ रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ी रखकर दुकान पर बैठे पति-पत्नी के ऊपर से दुकान के ऊपर जा गिरी। राहगीरों ने दोनो को सकुशल बाहर निकाला।
ज्ञात हो की पुरवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तुसरौर निवासी राधेलाल पुत्र गंगाराम गांव से थोड़ी दूर सड़क के किनारे मिट्टी की दीवाल के सहारे झोपड़ी रखकर उसमें अपनी दुकान चला कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते है। शुक्रवार को दोपहर में वो खाना खाने के बाद दुकान के अंदर चारपाई में लेटा हुआ था तथा उसकी पत्नी उर्मिला दुकान में बैठी थी तभी पुरवा की तरफ से तेज़ रफ्तार से जा रही सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर उसकी दुकान के ऊपर जा गिरी। जिससे वह और उसकी पत्नी तथा एक मोटरसाइकिल कार के नीचे दब गई तभी तेज आवाज सुनकर जा रहे राहगीरों ने दौड़कर दोनो को सकुशल झोपड़ी के नीचे से बाहर निकाला जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया।