
मौसम का मिजाज देखकर किसान हुए चिंतित
दैनिक इंडिया न्यूज़
वाराणसी राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मोहनसराय, कनेरी, बसंतपट्टी, मिल्कीचक, टोडरपुर , पयागपुर , असवारी, काशीपुर, भवानीपुर , पनियरा, गोविंदपुर, शाहंशाहपुर, जयापुर,बंगालीपुर,महगाव सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गावों में बृहस्पतिवार को तेज हवा के साथ आयी धूल भरी आंधी तथा बूदाबादी से गेहूं की कटाई तथा थ्रेशरिंग का कार्य प्रभावित हो गया। मोहन सराय की महिला किसान शीला देवी ने बताया कि खेत में गेहूं की कटाई हो गई थी जिसके दौरान तेज हवा के साथ आई आंधी से मेरा कटा हुआ गेहूं का फसल उड़कर खेत में बिखर गया। जिससे बिखरे हुए गेहूं की फसल को इकट्ठा कर बोझ बांधने तथा थ्रेशरिंग करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ-साथ बूंदाबांदी होने के बाद गेहूं की कटाई तथा मड़ाई का काम ठप हो गया है।