थाना चकिया पुलिस टीम ने08अन्तर्जनपदीय शातिर चोरों को चकिया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी के माल को किया गया बरामद

दैनिक इंडिया न्यूज़ पंकज झा

गाजीपुर दिनांक 27.03.2025 को विद्यालय की सं०अ० पूनम व कनिष्ठ सहायक इरशाद आलम द्वारा तहरीर दिया गया कि कुछ अज्ञात चोरो द्वारा 26/27.03.2025 की रात्रि में विद्यालय के तीन कमरो की सेंधमारी कर व दरवाजो को तोडकर विद्यालयकी कीमती सामग्री यथा स्मार्ट बोर्ड व टी०वी० इन्वेटर, बैटरी, प्रिन्टर, पखा इत्यादि की चोरी की गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/2025धारा 331(4)/305 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। चंदौली- पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के आदेशानुसार चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन, अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण, चोरी की रोकथाम, वांछित-वारंटी अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकिया अतुल कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 48/2025 से संबंधित अभियुक्तगण 1.करन कुमार बिन्द पुत्र स्व0 धरमबीर विन्द निवासी ग्राम सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष 2.कौशिक बिन्द पुत्र धरमवीर बिन्द निवासी ग्राम सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 24 वर्ष 3.विशाल बिन्द पुत्र लक्ष्मन बिन्द निवासी ग्राम कन्हैया का पूरा उर्फ जशवन्त सिंह का पूरा थाना पड़री जिला मिरजापुर उम्र 21 वर्ष 4.पवन कुमार बिन्द पुत्र गुडडू बिन्द निवासी ग्राम सुरहा थाना अदलहाट जिला मिरजापुर उम्र 21 वर्ष 5.आकाश कुमार पुत्र ओमप्रकाश बिन्द ग्राम सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 23 वर्ष 6.राजू कुमार बिन्द पुत्र हवलदार बिन्द निवासी ग्राम सिकन्दरपुर थाना बबुरी जनपद चन्दौली उम्र 20 वर्ष 7.शमशेर बिन्द पुत्र देवराज बिन्द निवासी ग्राम सरने थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष 8.संदीप बिन्द पुत्र कमला बिन्द ग्राम सिरसी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र 22 वर्ष को चोरी के माल के साथ गांधीनगर नहर पुलिया से लतीफशाह जाने वाले मार्ग पर पीपल के पेड के पास वहदग्राम गांधीनगर से गिरफ्तारी किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि दिनांक 26/27-03-2025 की रात मे हम लोग ग्राम वनरसिया सीवान में स्थित राजकीय हाईस्कूल मे गेट का ताला तोड़कर व सेंध लगाकर घुसकर सामानों को चुराकर एकत्रित किये तथा मेरे साथ मेरे मौसी का लड़का सूरज पुत्र छोटे लाल विन्द ग्राम नदेशर थाना अलीनगर चन्दौली व अखिलेश गुप्ता पुत्र सुरेश ग्राम दुबेपुर मैजिक गाड़ी लेकर उपरोक्त सभी चोरी के सामानो को लेकर कबाड़ की दुकान में उसी रात छिपाकर रख दिये थे। आज समय पाकर एक किराये की मैजिक लेकर हम लोग छिपते छिपाते लतीफ शाह होते हुए आ रहे थे कि उक्त मैजिक चालक को यह जानकारी हो गयी थी कि यह सामान चोरी का है तो सभी सामान उतार कर भाग गया।
अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि दिनांक 31-1-2025/1-2-2025 की रात ग्राम अमरा उत्तरी मे सड़क के किनारे खडे दो टोटो से हम लोग अलग अलग कुल 8 बैट्री चोरी किये थे जिन्हे हम लोग कबाड़ी के यहाँ बेच दिये थे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *