थाना समाधान दिवस पर सरायलखंसी थाना पर जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ की जनसुनवाई ।

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित लेखपालों के एक दिन के वेतन काटने के दिए निर्देश

देवी दयाल सिंह 

विशेष संवाददाता , मऊ 

डी डी इंडिया न्यूज़ 

मऊ । 

थाना समाधान दिवस पर शनिवार को  जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के साथ अचानक थाना सरायलखंसी पहुंचकर जन सुनवाई की । इस दौरान सभी लेखपालों के उपस्थित न रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने अनुपस्थित लेखपालों के एक दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए । इसके अलावा तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि संबंधित थाना क्षेत्र में कार्यरत सभी लेखपालों के नाम, राजस्व ग्राम का नाम एवं उनके मोबाइल नंबर की सूची थाने पर अवश्य चस्पा करा दें । जन सुनवाई के दौरान जितनी भी शिकायतें आई उन शिकायतों से संबंधित लेखपालों को जिलाधिकारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर तत्काल समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने उपस्थित लेखपालों से उनके क्षेत्र की शिकायतों एवं उसके निस्तारण के संबंध में भी जानकारी ली । उपस्थित लेखपालों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अपने-अपने  क्षेत्रों की ऐसी शिकायतें जो राजस्व से संबंधित है एवं जिसमे पुलिस का सहयोग आवश्यक है, उनको चिन्हित कर तहसील एवं थाना समाधान दिवस पर ही मौके पर जाकर उसी दिन उसका निस्तारण कर दें । ताजोपुर के लेखपाल सर्वेश सिंह द्वारा अपने क्षेत्र की शिकायतों के बारे में ठीक ढंग से जानकारी न होने एवं सवालों का संतोषजनक उत्तर न देने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि इनके क्षेत्र की सभी शिकायतों एवं उनके निस्तारण की स्थिति की जांच खुद करें एवं लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाही करें। 

     इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुशील घुले  तहसीलदार सदर संजीव कुमार, थानाध्यक्ष सरायलखंसी  उपस्थित रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *