दैनिक इंडिया न्यूज़ वाराणसी
वाराणसी चौबेपुर।स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को उकथी गांव से दहेज हत्या के आरोपी पति विनोद पुत्र कांत्ता राम उम्र 30 और सास तेतरा देवी उम्र 70 को गिरफ्तार किया है।विदित है कि पिछले दिनों एक युवती की रहस्यमय परिस्थितियों में दहेज़ को लेकर हत्या कर दिया गया था। मृतका के पिता दिनेश कुमार ने मृतक बेटी गुड़िया देवी के परिवारजनो पति विनोद सास तेतरा देवी जीजा सुनील और ननद सुशीला के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।थानाप्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि दोनों को उकथी गांव से सड़क के पास से गिरफ्तार किया गया है।