धनञ्जय पाण्डेय
दैनिक इंडिया न्यूज़ मऊ। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि एकीकृत सामाजिक पेंशन योजनान्तर्गत दिव्यांग पेंशन एवं कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे कुल 13033 दिव्यांग लाभार्थियों के सापेक्ष अब तक केवल 5691 दिव्यांगजनों ने अपना आधार कार्ड की सीडिंग करायी है। अवशेष 7342 दिव्यांग लाभार्थियों ने अपना आधार सीडिंग नहीं कराया है। ऐसे दिव्यांग लाभार्थी जो इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे और अपना आधार सीडिंग नहीं कराया है वह दिव्यांगजन अपना आधार सीडिंग sspy-up.gov.in पर अपने बैंक खाते का आधार सीडिंग कराते हुए स्वयं या सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आधार का प्रमाणीकरण दिनांक 15.09.2022 तक अवश्य करा लें। पेंशन प्राप्त कर रहे जिन लाभार्थिया के आधार अथेटिकेशन नहीं होंगे, उन्हें द्विव्यांग पेंशन की द्वितीय किश्त की धनराशि प्राप्त नहीं हो पायेगी। यह भी अवगत कराना है कि यदि लाभार्थी को स्वयं या सहज जन सेवा केन्द्र के माध्यम से आधार का प्रमाणीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो ऐसे लाभार्थी अपना आधार नम्बर बैंक से लिंक / सीटेड कराकर बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं आधार कार्ड की छायाप्रति, मोबाइल नं० सहित अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में या अपने सम्बन्धित विकास खण्डों में तैनात समस्त सहायक विकास अधिकारी (स०क०) एवं ग्राम प्रधानों के माध्यम से किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क स्थापित कर अपना अधार प्रमाणीकरण करा सकते है।