वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज
मऊ । सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 01.01.2022 के आधार पर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचन नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान दिनांक 1 नवंबर 2021 से 30 नवंबर 2021 तक के दौरान निर्धारित विशेष अभियान तिथि 7 नवंबर 2021, 13 नवंबर,2021, 21 नवंबर,2021 व 27 नवंबर,2021 में से पहली विशेष अभियान तिथि दिनांक 07.11.2021 को है। विशेष अभियान की तिथि पर सभी बीएलओ अपने मतदेय स्थल पर पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सभी बीएलओ/पदाभिहित अधिकारी दावे और आपत्तियों से संबंधित फार्म प्राप्त करेंगे। बीएलओ/पदाभिहित अधिकारियों के पर्यवेक्षण हेतु सुपरवाइजर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा चुकी है। इस संबंध में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश जारी किए हैं साथ ही संबंधित उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को अपने संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा दिये गए है।