नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

उदय राज/डी डी इंडिया न्यूज

लखनऊ।75वीं आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय में किया गया।

संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में बीरबल साहनी संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मुकुंद शर्मा, इतिहासकार रवि भट्ट , डॉ विजय कर्ण, डॉ विनीता लाल, जेपी वर्मा, डॉ पूनम वर्मा उपस्थित रहीं।

 इस अवसर पर आजादी के 75 वर्ष में जो बदलाव हुए हैं और आने वाले हमारे सपनों का भारत कैसा हो, इस विषय पर वृहद चर्चा हुई। इसके साथ ही इकोनामी, सोशियोलॉजी, और साइंस एंड टेक्नोलॉजी जैसे विषयों पर रिसर्च करने वाले मेधावीयों को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर विधायक डा. नीरज बोरा ने संगोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप तब तक असफल नहीं हो सकते जब तक आप हार नहीं मान लेते।

आपकी पहचान आपके विषय से होता है, आपकी भाषा से नही। आपके सीखने की प्रक्रिया अनवरत है, इसकी कोई आयु नहीं है।

  विधायक डा. बोरा ने महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी, भास्कर जी समेत सभी फैकल्टी मेंबर्स को धन्यवाद देते हुए कहा कि

महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन करके छात्र-छात्राओं के बौद्धिक स्तर को बढ़ाने का कार्य सराहनीय है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *