वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज
मऊ । दुनिया की सबसे अनमोल धरोहर है। जल है तो जीवन है। आज पूरी दुनिया जल के संकट से जूझ रही है और इसका समाधान बड़ी मुश्किल से मिल रहा है । यदि इसका कोई विकल्प है तो वर्षा जल का संरक्षण इस कड़ी में वर्षा जल की एक एक बूंद को बचाने की जरूरत आ पड़ी है। उक्त उद्गार नेहरू युवा केंद्र मऊ के तत्वावधान में आयोजित कैच द रेन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों से जल संवाद करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन पाठक ने रानीपुर विकास खंड के तेंदुली गांव में व्यक्त किया । इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र मऊ की जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों एवं संदर्भ व्यक्तियों का स्वागत करते हुए कहा की कैच द रेन कार्यक्रम जल शक्ति मंत्रालय का आमजन से जुड़ा हुआ महत्त्वपूर्ण तथा समसामयिक कार्यक्रम है । इसके पहले चरण में वातावरण निर्माण तथा गांव में युवा संगठन के माध्यम से जागरूकता सृजित किया गया और दूसरे चरण में लोगों को वर्षा जल के एक एक बूंद को संरक्षित करने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के दूसरे भाग में निकट भविष्य में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा सामान्य निर्वाचन को देखते हुए नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र मऊ के ए पी ए ओम प्रकाश मिश्र ने वर्तमान में चलाए जा रहे बृहद मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर बूथ पर दिनांक सात तेरह एक्कीस एवं 28 नवंबर को मतदाता सूची के साथ एवं समस्त पत्रों के साथ बीएलओ उपलब्ध रहेंगे जहा युवा नए मतदाता बनने के लिए, गलत नामों में संशोधन के लिए , मृतक एवं विवाहित मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए और एक भाग से दूसरे भाग में मतदाताओं को स्थानापन्न करने के लिएआफ लाईन प्रपत्र भरे जा रहे हैं । इसके अलावा वोटर पोर्टल पर आनलाइन सेवाएं उपलब्ध हैं । हर ग्रामीण का दायित्व है कि वह मतदान के महायज्ञ में अपना पूरा सहयोग दें । कार्यक्रम में भृगुनाथ आर्य श्याम नारायण मोर्य राम लाल मौर्य रामअवतार मौर्य ने विचार व्यक्त किया । अंत में उपस्थित प्रतिभागियों को जल संरक्षण और मतदाता जागरूकता का संकल्प दिलाया गया । धन्यवाद राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अर्जुन प्रजापति एवं राधा तिवारी ने किया ।