पंचायत भवन में बंद रहता ताला, नहीं होते सचिव के दीदार

दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन। फतेहपुर मंडाव ब्लॉक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलौली भोजीपुर में पंचायत भवन बन जाने के बाद भी सचिव नहीं बैठती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत भवन में ताला बंद रहता है। इससे गांव में ही परिवार रजिस्टर की नकल, प्रमाण पत्र मिलने की उम्मीद सपना बनी है। कई बार उच्चाधिकारियों ने सचिव को पंचायत भवन में बैठने के निर्देश दिए। लेकिन अमल नहीं हो सका है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत भवन जिस मकसद से बना था वह सफल नहीं हो रहा है। पंचायत सचिव के नियमित रूप से नहीं बैठने से आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह या फिर कोई अन्य जानकारी के लिए पंचायत सचिव के कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। गांव निवासी पूर्व तहसील बार मंत्री व अधिवक्ता तारिक जमील ने कहा कि सरकारी कर्मी नियमित रूप से बैठकर आम जनता का कार्य करें इसलिए पंचायत भवन बनाया गया है। लेकिन यहां न तो सचिव आते हैं न अन्य कोई कर्मी। जिसके चलते आमजन कई किलोमीटर दूर से किराया लगा कर आते हैं और काम न होने पर निराशा लिए वापस गंतव्य लौट जाते हैं। ऐसे में उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गैर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई व व्यवस्था में सुधार करने की बात कही है। दैनिक इंडिया न्यूज़ टीम ने जब सचिव दीप्ति पाण्डेय से बात किया तो कही कि पंचायत भवन अभी अव्यवस्थित है, जिसके चलते स्कूल में बैठक होती है। उसी बाबत जब बात एडीओ पंचायत सुरेंद्र यादव से हुई तो बताया कि रोस्टर के अनुसार बैठती है। सचिव दीप्ति पाण्डेय 5 गांव देखती है उस दिन नही रही होंगी।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *