पत्नी के न आने से निराश युवक ने लगाई फांसी, मौत

गोरखपुर के गीडा थाना क्षेत्र के नगवां गांव की घटना

ब्यूरो / दैनिक इंडिया न्यूज़
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। गोरखपुर जनपद के गीडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा नगवां में गुरुवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई। यहां 23 वर्षीय अभिषेक शर्मा पुत्र बाल कुमार ने अपनी पत्नी के साथ न आने से निराश होकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, अभिषेक हैदराबाद में पेंट-पॉलिश का काम करता था। बीते मंगलवार की रात वह घर आया था और गुरुवार को पत्नी को लेने ससुराल गया था। लेकिन पत्नी के उसके साथ न आने से निराश होकर वह वापस लौट आया। घर आने के बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली।

शाम को जब परिजन घर लौटे तो अभिषेक को फंदे पर झूलता देख उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजनों का करुण क्रंदन देख आसपास मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो उठीं।

बताया जा रहा है कि अभिषेक की शादी इसी वर्ष 13 फरवरी को डेहरा सेंवई बाजार में हुई थी। इससे पहले भी वह अपने छोटे भाई को पत्नी को लाने के लिए ससुराल भेज चुका था, लेकिन तब भी पत्नी मायके से नहीं आई थी।

मृतक अभिषेक अपने परिवार में दो बहनों और तीन भाइयों में चौथे नंबर पर था। सूचना मिलते ही गीडा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *