पिछड़ेपन की इबारत लिखता नगर पालिका प्रशासन

कौशिक दैनिक इंडिया न्यूज, सण्डीला हरदोई: नगर पालिका परिषद सण्डीला का एक और कारनामा आज सामने आया है, नगर के वार्ड नम्बर 12 में लगी स्ट्रीट लाइट 4-5 दिन पहले किन्ही कारणों से खराब हो गयी थी। जिसके बाद वार्ड के लोगो के द्वारा सभासद पति हसन मक्की को सूचना दी गयी, उन्होंने स्ट्रीट लाइट को सही किये जाने के लिए नगर पालिका परिषद को सूचित किया, लेकिन नगर पालिका परिषद में उदासीनता इस कदर हावी है कि स्ट्रीट लाइट की मरम्मत तो नही की गई लेकिन उसकी जगह एक LED बल्ब लगाकर लटका दिया गया। करोड़ों रुपये नगर पालिका परिषद द्वारा हर वित्तीय वर्ष में नगर के विकास के लिए खर्च किये जाते रहे हैं लेकिन इस तरह नगर पालिका परिषद सण्डीला की उदासीनता शायद ही कभी नगर के लोगो के सामने आई हो। शायद पालिका प्रशासन इतना भी सक्षम नही रह गया कि वह एक स्ट्रीट लाइट की मरम्मत न करा सके उसकी जगह एक छोटे से LED बल्ब को लगा कर नगर पालिका के पिछड़ने को परिभाषित किया जा रहा है। इस तरह स्ट्रीट लाइट की जगह LED बल्ब लगाए जाने से नगर पालिका परिषद सण्डीला की फजीहत हो रही है। 7 वर्ष पूर्व बी0 ग्रेड की नगर पालिका का खिताब हासिल किए हुए थी वहीं अब वास्तविकता यह है कि विकास कार्यों के नाम पर नगर पालिका परिषद सिर्फ लीपापोती करने को आमादा है। उदासीनता की पराकाष्ठा इसी बात से बलपूर्ण है कि एक स्ट्रीट लाइट के खराब होने पर LED बल्ब टांगते समय जरा भी लज्जा नही आई।।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *