पुलिस की मौजूदगी में निर्धन परिवार के घर में दबंगों ने की तोड़-फोड़ , नहीं मिला इंसाफ

पुलिस मूक दर्शक बनी , नहीं की कोई कार्रवाई

     डीडी इंडिया न्यूज़ ब्यूरो

     मऊ। सूत्रों से प्राप्त खबर के अनुसार वर्तमान सरकार जहाँ स्वच्छ पारदर्शिता जीरो टोलरेंस की बात कर रही पुलिस प्रशासन पर नकेल कस रही। मग़र इन सारे नियमों का उल्लंघन थाना दोहरीघाट की पुलिस कर रही है । एक निर्धन परिवार को इंसाफ़   नहीं मिल रहा है । निर्धन परिवार जाय तो कहां जाय, करे तो क्या करें।वहीं दोहरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम रेयाव में डॉयल 112 की मौजूदगी में दबंगों ने अति निर्धन परिवार के घर में घुसकर पानी का टोटी ,सीढ़ी,और घर के बाहर रखे घरेलू सामान तोड़ कर तहस नहस करने का काम किया है। रेयाव निवासी मंजू मौर्य पत्नी जयराम मौर्य के घर पर डॉयल 112 की मौजूदगी में पीड़ित के पाटीदार रामसिंह मौर्य पुत्र इन्द्रदेव मौर्य व उसके पुत्र अरविंद, प्रशांत, द्वारा घर मे घुसकर तोड़ फोड़ किया गया। तथा मारने पीटने की भी धमकी दी गयी। पीड़ित मंजू मौर्य ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हमने दबंगों द्वारा किए जा रहे तोड़ फोड़ का  विरोध किया तो मौके पर उपस्थित डॉयल 112 नम्बर के सिपाहियों ने हमे धमकी देना शुरू कर दिया। बोलने लगे कि ज्यादा बोलोगी तो तुम्हें फर्जी मुकदमे में फसा कर जेल भेज देंगे। इस घटना की शिकायत थाने में लेकर गए तो थानेदार हमको थाने से ए कहकर भगा दिया कि तुमको ब्राम्हण,भूमिहार लड़ाकर मुक्ति धाम भेज देंगे। वहीं इन सब घटना से गरीब परिवार काफ़ी सहमा एवं दहशत में जी रहा है तो वही इंसाफ़ के लिए दर-दर भटक रहा है । वहीं परिवार जन का कहना है कि इंसाफ नही मिला तो इसी थाने में पति-पत्नी संग उपस्थित होकर आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।
Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *