वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज
मऊ । राज्य सरकार पोषित पूर्वदशम व दशमोत्तर अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना के सभी नवीनीकरण छात्रो को इस वर्ष 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति दिए जाने का निर्देश माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया गया है परंतु योजना की समीक्षा किए जाने पर या ज्ञात हुआ कि नवीनीकरण के लिए पात्र छात्रों में से मात्र 10% छात्र-छात्राओं द्वारा ही अभी तक आवेदन किया गया है। जिस कारण जनपद के सभी नवीनीकरण के अंतर्गत पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ 2 अक्टूबर को नहीं मिल पाएगा। दूसरी तरफ यह देख भी देखा जा रहा है कि जिन छात्र छात्राओं के द्वारा आवेदन कर भी दिया गया है उनके आवेदन को संस्थानों द्वारा अपनी लॉगिन से अग्रसारित नहीं किया जा रहा है जिस कारण 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति वितरण दिवस में छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जाना संभव नहीं हो पाएगा। निदेशालय व शासन स्तर से इसकी साप्ताहिक समीक्षा भी की जा रही है और जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 17 सितंबर को सभी शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना में तेजी से आवेदन व अग्रसारण के निर्देश दिये गए है। इसके उपरांत भी योजना की प्रगति दयनीय है और 2 अक्टूबर को सभी नवीनीकरण छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दिया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। अतः जनपद के पूर्वदशम व दशमोत्तर कक्षाओ में पढ़ रहे सभी छात्र छात्राओं व उनके अभिभावकों को अवगत कराया जाता है कि 2 अक्टूबर को अपने खाते में छात्रवृत्ति अंतरण का लाभ प्राप्त करने के लिए कृपया आज ही राज्य सरकार छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन करें। जनपद के सभी शिक्षण संस्थान को भी अवगत कराया जाता है कि तत्काल अभियान चलाकर अपनी संस्था के नवीनीकरण के समस्त पात्र छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें, साथ ही अपनी लॉगिन से प्रतीदिन तीन बार पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन को अग्रसारित करें। संस्थाओ की लापरवाही से यदि कोई पात्र छात्र छात्रा 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति वितरण से वंचित होगा तो इस स्तर से उत्तरदाई निर्धारण करते हुए समक्ष स्तर पर कार्रवाई हेतु संस्तुति की जाएगी।