
जे.पी. सिंह बोले – प्रधानमंत्री का जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण का प्रेरक आदर्श
संगठन ने देशवासियों से उनके संकल्पों को आत्मसात करने का किया आह्वान
दैनिक इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जे.पी. सिंह सहित समस्त महासंघ ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। महासंघ ने कहा कि प्रधानमंत्री का संपूर्ण जीवन सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित रहा है। उनका व्यक्तित्व भारत की सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक विकास के बीच अद्भुत सेतु का कार्य करता है।
जेपी सिंह ने अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व मंच पर भारत की प्रतिष्ठा को ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। आत्मनिर्भर भारत, डिजिटल इंडिया, स्वच्छ भारत, स्टार्टअप इंडिया से लेकर महिलाओं के सम्मान और युवाओं के सशक्तिकरण तक उनके नेतृत्व में अनेक ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी का जीवन प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणा है। वे हमें यह संदेश देते हैं कि दृढ़ संकल्प, निष्ठा और परिश्रम से कोई भी असंभव लक्ष्य संभव किया जा सकता है।
महासंघ के पदाधिकारियों ने देशवासियों से आह्वान किया कि हम सबको प्रधानमंत्री के संकल्पों को आत्मसात कर “विकसित भारत–विकसित समाज” की दिशा में कार्य करना चाहिए।
