धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़
मधुबन,मऊ। प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस के अवसर पर सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मधुबन पर 52 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ परीक्षण करते हुए 11 महिलाओं को हाई रिस्क प्रेगनेंसी के रूप में चिन्हित कर उच्च अस्पताल के लिए रेफर किया गया । तथा इन्हे फल वितरित करते हुए स्वास्थ के बावत कई टिप्स दिये गये । स्त्री रोग विशेषज्ञ हरिजोत पाण्डेय ने 52 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ परीक्षण किया जिसमे 11 महिलाओं की स्थिति गंभीर देखते हुए हाई रिस्क प्रेगनेंसी के रूप में चिन्हित किया गया। जिन्हें इलाज के लिए उच्च अस्पताल रेफर किया गया । साथ ही स्त्री रोग विशेषज्ञ हरिजोत पाण्डेय ने जच्चा बच्चा के सुरक्षा व पोषण के बावत कई टिप्स दिया। तथा गर्भवती महिलाओं को फल वितरण करते हुए इनके स्वस्थ रहने की कामना किया । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के अधीधक डा. शिवानंद ,डा. आर के गौतम ,रंजू राय ,संजू सिंह , उर्मिला देवी,इंदु राय,शोभा,बिंदु सिंह,मीरा देवी, कमला आदि रहीं ।
2023-01-09