प्रभा पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी प्रस्तुत कर बने सराहना के पात्र

दैनिक इंडिया न्यूज, मऊ।स्थानीय तहसील क्षेत्र के प्रभा पब्लिक कॉन्वेंट स्कूल जजौली के छात्र – छात्राओं के द्वारा शनिवार को एक प्रदर्शनी का आयोजन कर स्वास्थ्य, शिक्षा, और कृषि से सम्बन्धित माडलों को प्रस्तुत किया । इस दौरान प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए स्कूल के चेयरमैन विनय कुमार जायसवाल ने सभी प्रस्तुत माडलों के संबंध में छात्र – छात्राओं से जानकारी हासिल किया । साथ ही बच्चों ने सही जवाब देते हुए चेयरमैन के द्वारा सराहना के पात्र बने रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बच्चों को संबोधित करते हुए चेयरमैन विनय जायसवाल ने कहा की इस पिछड़े भूभाग पर गुणवत्तापरक शिक्षा देना ही हमारा लक्ष्य है । इस अवसर प्रधानाचार्य अजय सिंह ने शिक्षा पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस दौरान तमाम अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *