प्रोजेक्ट अमृत के तहत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ का संदेश

प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों हानिकारक – बाबा हरदेव सिंह

दैनिक इंडिया न्यूज़ ,एटा, 23 फरवरी 2025: सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद से ‘अमृत प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना के तीसरे चरण का शुभारंभ आगरा रोड स्थित हजारा नहर पर किया गया। इस अवसर पर निरंकारी भक्तों में स्वच्छता के प्रति गहरी जागरूकता और उत्साह देखने को मिला।

मीडिया प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि यह परियोजना बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की शिक्षाओं से प्रेरित होकर चलाई जा रही है। समस्त भारतवर्ष के 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से अधिक स्थानों पर इसे स्वंयसेवकों के सहयोग से एक साथ आयोजित किया गया। एटा में भी निरंकारी भक्तों एवं सेवकों ने इस अभियान में बड़ी संख्या में भाग लिया और सफाई कार्य में योगदान दिया।

संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में इस वर्ष ‘प्रोजेक्ट अमृत’ को ‘आओ संवारे, यमुना किनारे’ के संदेश के साथ एक जन-जागृति अभियान का रूप दिया गया। इस पहल के तहत निरंकारी भक्तों ने जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’, ‘जल बचाओ – कल बचाओ’, ‘प्रदूषण अंदर हो या बाहर, दोनों ही हानिकारक हैं’ और ‘प्रदूषित पानी – हमारी हानि’ जैसे संदेश दिए।

निरंकारी मिशन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के सानिध्य में जहां ब्रह्मज्ञान के माध्यम से समस्त संसार को मानवता के सूत्र में बांधने का कार्य कर रहा है, वहीं इसकी सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन समाज कल्याण के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। इनमें सफाई अभियान, जल संरक्षण, प्राकृतिक आपदा राहत, सिलाई-कढ़ाई केंद्र, वृक्षारोपण, शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र में सेवा कार्य शामिल हैं। इन प्रयासों से समाज को एक सुंदर और समृद्ध भविष्य की दिशा में अग्रसर किया जा रहा है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *