गोपाल कृष्ण त्रिपाठी/डीडी इंडिया उन्नाव
बांगरमऊ उन्नाव। नगर निवासी एक मेधावी युवती की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई । जबकि युवती का इकलौता भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल भाई कानपुर के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा है । होनहार बेटी की मौत की सूचना पर स्वजनों में कोहराम मच गया ।
नगर के मोहल्ला मस्तू टोला निवासी सुरेश राठौर की 26 वर्षीय पुत्री अंशिका उर्फ नीतू की दो बहने पायल और रीतू तथा भाई हर्षित 17 वर्ष कानपुर के कल्याणपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। दो दिन पूर्व अंशिका भी अपने भाई- बहनों के पास कानपुर गई थी । शनिवार सुबह अंशिका अपने भाई हर्षित के साथ बाइक से किताबें खरीदने जनपद कानपुर नगर की परेड बाजार जा रही थी । तभी रास्ते में कल्याणपुर थाने के निकट जीटी रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाइक चालक भाई हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गया । प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर घायल हर्षित को कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है । सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजनो को सूचना देने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । होनहार बेटी की मौत की खबर मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया । पिता सुरेश और मां नीलम का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता सुरेश ने बताया कि अंशिका ने बीएड तथा प्राइमरी और जूनियर टेट करने के बाद एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती की परीक्षा दी थी । जिसका परिणाम कल (आज) रविवार को आना है। हादसे में गंभीर रूप से घायल भाई हर्षित कक्षा 11 का छात्र है। होनहार युवती की अचानक मौत से मोहल्ले में मातम छाया हुआ है।