गोपाल कृष्ण त्रिपाठी/डीडी इंडिया उन्नाव
बांगरमऊ उन्नाव। ब्लॉक फतेहपुर चौरासी सभागार में बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरित किये। जिसके बाद यह कार्यक्रम में विधायक ने बताया कि डिजिटल इंडिया की ओर हमारी सरकार काम कर रही है। तकनीक से हर विभाग को जोड़ा जा रहा है। इस स्मार्टफोन से आप लोगो को काम करने में आसानी होगी। यह केवल योगी सरकार ने आप लोगो की समस्याओं को समझा और निःशुल्क आप सभी तक यह स्मार्टफोन दिये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद विधायक श्रीकांत कटियार ने बताया कि अब आप लोगो को किसी दुकान के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे। इस स्मार्टफोन की मदद से ही पोषण ट्रैकर एप्प के माध्यम से आप लोग लाभार्थियों की फीडिंग कर सकेंगे। सरकार इसके डेटा के लिए अलग से 200 रुपये देगी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मनोज निषाद, खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी, बाल विकास परियोजना अधिकारी अरविन्द रस्तोगी, कैलाश यादव, रामप्रकाश शर्मा सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।