दैनिक इंडिया न्यूज़ 9 अगस्त 2024 लखनऊ ।विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में हिंदू पूरी तरह असुरक्षित हैं। विभाजन के समय बांग्लादेश में हिंदू जनसंख्या 32% थी, जो अब घटकर 8% से भी कम रह गई है। यह स्थिति अत्यंत चिंतनीय है और भारत इस पर आंख मूंदकर नहीं रह सकता।”
गजेंद्र ने भारत की परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने हमेशा विश्वभर के उत्पीड़ित और विस्थापितों की सहायता की है। उन्होंने भारत सरकार से आग्रह किया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि देश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बाहरी घुसपैठियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।
गजेंद्र ने विश्व हिंदू परिषद की भूमिका को उजागर करते हुए कहा कि यह संगठन पूरे विश्व में हिंदुओं की एकजुटता के लिए जाना जाता है और ऐसे मुद्दों पर अपनी आवाज उठाना जारी रखेगा।