
दैनिक इंडिया न्यूज़ वाराणसी
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नरोत्तमपुर कला के रहने वाले विवेक कुमार राय की बाउंड्रीवाल तोड़कर 2 लाख की क्षति करने के मामले 24 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने विवेक की शिकायत पर नरोत्तमपुर हरिजन बस्ती के रहने वाले सूरज,जगदीश उर्फ नाटे, सुभाष, सूरज,सतीश,रेखा देवी,ऊषा,सरोज,इंदू देवी, निरंजन, चंदा,सुनीता, गणपत, प्रमोद, रामसेवक, पकौड़ी, चम्पा देवी, कन्हैया, दिनेश, शांता की पत्नी , संजय की पत्नी, दिलीप की पत्नी, रामसेवक की पत्नी, दिलीप की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। विवेक का आरोप है नरोत्तमपुर हरिजन बस्ती के पास उनकी पैतृक जमीन की बाउंड्रीवाल बृहस्पतिवार को करवाए। जिसको आरोपियों ने उसी दिन दोपहर बाद बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया।