डीडी इंडिया न्यूज़ ब्यूरो
मऊ । समय के इस दौर में बिजली समाज के हर व्यक्ति के लिए एक आवश्यकता बन चुका है चुनाव शुरू होने से पहले ही चाहे वह कोई भी पार्टी हो हर किसी के घोषणा पत्र में बिजली की समस्या को पहले स्थान दिया जाता है लेकिन ऐसे में जगह जगह जानलेवा स्थिति में लटकते हुए व जर्जर हो चुके तार विद्युत विभाग के कर्मनिष्ठा पर सवालिया निशान उठाने को काफी है । जी हां हम बात कर रहे हैं मधुबन नगर पंचायत सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बेतरतीब व जर्जर हो चुके विद्युत तारों की । कहीं – कहीं आलम तो यह है कि एक सामान्य लम्बाई वाले व्यक्ति के हाथों से भी इन लटकते हुए तारों को आसानी से छुआ जा सकता है जबकि इस समय धान की कटाई का काम जोरों पर है ऐसे में सर पर रखे हुए धान के बोझ से
बिजली के तार को स्पर्श हो जाने व किसी बड़ी दुर्घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता । वहीं नगर पंचायत मधुबन सहित क्षेत्र के लोगों ने बिजली विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस दुर्व्यवस्था को तत्काल दूर कराने की मांग जनहित में किया है।