धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। नगर पंचायत में कटिया कनेक्शन व चोरी से विद्युत का उपयोग करने वालों के खिलाफ विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया । इससे विद्युत उपभोक्ताओ में हडकंप मचा रहा । अवर अभियंता सूर्यप्रकाश यादव व नोडल एसएसओ अरविंद कुमार यादव के नेतृत्व में बिजली विभाग द्वारा डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया गया। विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान से चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले कई कटिया कनेक्शन धारक अपने केबल को जल्दी-जल्दी उतारते नजर आए। हालांकि चेकिंग अभियान के दौरान विभाग का अधिक फोकस बड़े बकायेदारों पर रहा और इस दौरान कुल 11 लोगों पर विभाग की गाज गिरी और विभाग द्वारा इनके कनेक्शन काट दिए गये।
इस दौरान बिजली कर्मियों द्वारा 50 से अधिक दुकानों एंव घरों में कनेक्शन की जांच की गई और साथ में जिन घरों में अब तक मीटर नहीं लगे थे वहां नया बिजली का मीटर भी लगाया गया। इस दौरान विभाग द्वारा कुल 18 उपभोक्ताओं से विद्युत बिल के बकाया के रूप में 85 हजार रूपये की वसूली की गई। 3 उपभोक्ताओं के विद्युत भार को बढ़ाया गया तो वहीं 5 दुकानदारों के घरेलू कनेक्शन को कमर्शियल में परिवर्तित किया गया । विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के संबंध में अवर अभियंता सूर्य प्रकाश यादव का कहना है कि मधुबन से जुड़े गांवो में 31 दिसंबर तक चेकिंग अभियान जारी रहेगा। चेकिंग अभियान में चोरी से बिजली का उपयोग करते पाए जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस अवसर पर विद्युत विभाग के भोला ,बबलू ,रवि कुमार, संजय आदि रहें ।
2022-12-31