
डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई, क्षेत्र के अन्य स्कूलों में मचा हड़कंप

दैनिक इंडिया न्यूज़,मऊ (उत्तर प्रदेश)।जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र के सख्त निर्देश पर बृहस्पतिवार को शिक्षा क्षेत्र फतहपुर मंडाव में निजी विद्यालयों की गहन जांच की गई। इस दौरान तीन विद्यालय बिना मान्यता के संचालित पाए गए। प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन स्कूलों को सील कर दिया और वहां पढ़ रहे बच्चों को वापस घर भेज दिया।
जांच टीम ने लखनौर मर्यादपुर स्थित गुडलक पब्लिक स्कूल में भी अनियमितताएं पकड़ीं। विद्यालय को कक्षा 5 तक की मान्यता प्राप्त है, लेकिन यहां कक्षा 8 तक की पढ़ाई कराई जा रही थी। इस गंभीर लापरवाही पर विद्यालय संचालक को सख्त चेतावनी दी गई।
सील किए गए विद्यालय
स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल, सुग्गी चौरी मोड़ मधुबन
विद्याकुंज शिक्षण संस्थान, मर्यादपुर
ज्ञानकुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल, पहाड़ीपुर
इन तीनों विद्यालयों को मान्यता के बिना संचालन करते हुए पाया गया, जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया।
जांच टीम और माहौल
जांच अभियान का नेतृत्व नायब तहसीलदार गौरव प्रताप सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल ने किया। कार्रवाई की जानकारी फैलते ही क्षेत्र के अन्य निजी विद्यालयों में हड़कंप मच गया और कई स्कूल संचालकों ने अपने कागज़ात दुरुस्त कराने की कवायद शुरू कर दी।
प्रशासन का रुख
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।