
दैनिक इंडिया न्यूज़, मऊ।मऊ जनपद में पिछले तीन दिनों से जारी लगातार बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। बेमौसम बारिश और तेज हवाओं के कारण धान की फसल को भारी नुकसान पहुँचा है। खेतों में खड़ी फसल जहाँ गिर गई है, वहीं कटाई के बाद खेतों में रखी फसल पानी में डूबकर सड़ने लगी है।
तेज हवाओं के कारण कई जगहों पर बालियाँ झुक गईं, जिससे धान की गुणवत्ता पर भी असर पड़ा है। बालियों में नमी भर जाने से धान का रंग काला पड़ने लगा है, जिससे खराब होने की आशंका बढ़ गई है। खेतों में धान की बालियाँ अब मिट्टी में सनी और पानी में तैरती दिखाई दे रही हैं।
धान के अलावा आलू, लहसुन, प्याज जैसी रबी फसलों पर भी इस बारिश का असर देखने को मिल रहा है। किसानों का कहना है कि अगर मौसम का यह मिज़ाज यूँ ही बना रहा तो इस बार पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी।
किसान अब आसमान की ओर टकटकी लगाए मौसम खुलने की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि वे किसी तरह फसल को बचा सकें। किसानो ने प्रशासन से सर्वे कराकर नुकसान की भरपाई के लिए मदद की भी माँग की है।
