धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा नगर निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवारों कि सूची जारी करने के बाद रविवार को मधुबन नगर पंचायत से कृष्णशंकर मद्धेशिया ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं व समर्थकों के साथ शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत नामांकन स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने दो सेटो में अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया । इस दौरान उन्होने कहां कि नगर पंचायत मधुबन के विकास के लिए संकल्पित हूँ। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने के लिए सेतु का कार्य करता हूँ। भाजपा सरकार में ही सर्वजन के हितों कि रक्षा संभव है । कार्यक्रम को ब्लॉक प्रमुख प्रति. फतेहपुर मंडाव प्रवीण कुंवर सिंह, ब्लॉक प्रमुख दोहरीघाट प्रदीप राय , राजीव कुमार पाण्डेय, राहुल दीक्षित ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के नीतियों के बारे में आम जन को बताया । तथा आगामी नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील किया । वही अबतक कुल 10 उम्मीदवारों का अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हो चुका है। 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक नगर निकाय चुनाव के लिए हो रहे नामांकन में रविवार को दो प्रत्याशियों ने तीन सेटो में नामांकन किया । भाजपा प्रत्याशी कृष्णशंकर मद्धेशिया ने अध्यक्ष पद के लिए दो सेटो में नामांकन किया । निर्दलीय रूप में आरती मल्ल ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की । इससे पूर्व बसपा से बृजेश जायसवाल, सपा से रामप्रवेश साहनी , अन्य दल से प्रमोद कुमार मल्ल एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुल 6 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है ।
2023-04-23