मछलीशहर पुलिस की बड़ी सफलता, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार — चोरी का मोबाइल व पीली धातु के जेवरात बरामद

दैनिक इंडिया न्यूज़, जौनपुर। जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मछलीशहर पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का एंड्रॉइड मोबाइल फोन व पीली धातु के बहुमूल्य जेवरात बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा के निकट पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर के नेतृत्व में उ0नि0 अरविन्द यादव तथा कांस्टेबल आशीष साहनी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर अभियुक्त को पकड़ा।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो. कबीर पुत्र अब्दुल कादिर, निवासी कृपाशंकर नगर, लायल वंडर स्कूल के पीछे, थाना मछलीशहर के रूप में हुई। अभियुक्त को पावर हाउस, पुराफगुई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से निम्नलिखित चोरी की वस्तुएं प्राप्त हुईं:

एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन

दो अंगूठियां (पीली धातु)

एक जोड़ी बालियां (पीली धातु)

एक जोड़ी टप्स (पीली धातु)

यह बरामदगी दो अलग-अलग मुकदमों से संबंधित है:

मु.अ.सं. 62/25, धारा 303(2)/131/317(2) बीएनएस

मु.अ.सं. 95/25, धारा 303(2)/131/317(2) बीएनएस

पुलिस ने स्पष्ट किया कि गिरफ्तारी के दौरान उच्चतम न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया गया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *