मतदेय स्थलों के संभाजन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक संपन्न

15 नए मतदेय स्थलों का प्रस्ताव, राजनीतिक दलों से लिखित सुझाव की अपील

मतदाताओं की सुविधा के लिए बूथों का पुनर्निर्धारण जारी

दैनिक इंडिया न्यूज़,मऊ, उत्तर प्रदेश।अर्हता तिथि 1 जुलाई 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 356 मऊ के मतदेय स्थलों के संभाजन पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्र ने की, जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का चयन, पुनर्निर्धारण और भवनों का भौतिक सत्यापन अधिकतम 1200 मतदाताओं के आधार पर किया जाना अनिवार्य है। वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र 356 मऊ में कुल 493 मतदेय स्थल हैं। नए संभाजन के बाद इनकी संख्या बढ़कर 508 हो जाएगी। इस प्रक्रिया में कुल 15 नए मतदेय स्थलों का निर्माण प्रस्तावित है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी मतदान स्थल पर अधिकतम चार से अधिक बूथ नहीं होने चाहिए। मऊ विधानसभा क्षेत्र में 52 बूथ ऐसे हैं, जहाँ मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है। ऐसे में मतदाताओं की सुविधा के लिए नए बूथ जोड़े गए हैं।

निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की आपत्ति, दावा या सुझाव हों तो वे उसे शीघ्र ही लिखित रूप में उपलब्ध कराएँ। इससे मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आपत्तियों का समयबद्ध निस्तारण किया जा सकेगा।

बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची पर विचार करने के बाद आज शाम तक अपने सुझाव या आपत्तियाँ प्रस्तुत करने का आश्वासन दिया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह के अलावा भाजपा, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *