मदरसा शिक्षा परिषद चेयरमैन उतर प्रदेश डा0 इफ्तिखार अहमद जावेद नें किया मऊ जनपद का भ्रमण

वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज

मऊ । उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद द्वारा जनपद मऊ का एक दिवसीय भृमण किया गया। डॉ जावेद अपने एक दिन के प्रवास में जनपद में विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग किये। सर्वप्रथम उनके द्वारा लड़कियों के मदरसे जामितुज जाहिदात खैराबाद का भृमण किया और शिक्षिकाओं और छात्राओं से संवाद किया गया उनके द्वारा लड़कियों की शिक्षा के महत्व के साथ साथ प्रदेश सरकार की योजना मिशन शक्ति पर विस्तार से चर्चा की गई और बेटियों को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के प्रयासों पर जोर देने का आह्वान किया गया। तदोपरांत डॉ जावेद द्वारा तालीमुद्दीन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मदरसा शिक्षकों की विचार गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी के विषय मदरसा शिक्षा विकास की संभावना एवम चुनातियों के विषय पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि बदलते परिदृश्य में मदरसा शिक्षा को आधुनिक करके ही सबका साथ सबका विकास के मंत्र को प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मदरसा शिक्षा का ऐसा विकास होना चाहिए कि मदरसे के शिक्षकों के बच्चे भी मदरसे में ही पढ़ने लगें। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे निहायत गरीब व वंचित समुदाय से आते हैं अतः इनके विकास के लिए मदरसा शिक्षा का विकास अनिवार्य है। गोष्ठी के उपरांत डॉ जावेद ने मदरसा बह रूल उलूम मदरसा तालीमुद्दीन मदरसा दारूल उलूम तथा मदरसा जामिया आलिया अरबिया में शिक्षकों और अवासीय व रेगुलर छात्रों के साथ वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। छात्रों से संवाद में डॉ जावेद ने छात्रों को पढोगे तभी आगे बढ़ोगे का मंत्र दिया ।डॉ जावेद के सभी कार्यकर्मों में मदरसा टीचर्स असोसिएशन के पदाधिकारी वहिदुल्लाह खान व अब्दुल हमीद फ़ैज़ी तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मऊ द्वारा भी मदरसा शिक्षकों व छात्रों को संबोधित किया गया। डॉ जावेद ने अपने वक्तव्य में जनपद के मदरसा शिक्षकों की समस्याओं को शासन के माध्यम से हल करने का आश्वासन दिया गया है जिससे शिक्षकों में अपार हर्ष है। दूसरी तरफ खीरीबाग की तंग गलियों में उनके पैदल भृमण कर क्षेत्र के मदरसों में जमीनी हकीकत से रूबरू होने पर स्थानीय अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा उनका सभी जगहों पर स्वागत किया गया। डॉ जावेद द्वारा मदरसा आलिया अरबिया में छात्रों के क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन भी किया गया

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *