स्वचलित यातायात मार्ग का रोडमैप तैयार,लाइसेंस के आधार पर लगेंगी बुधबाजार की दुकानें
दैनिक इंडिया न्यूज 21 मार्च,लखनऊ।गोलमार्केट महानगर व्यापार मंडल,नगर निगम, महानगर पुलिस व हिन्दुस्तान न्यूज के साथ सम्मिलित रूप से स्थानीय व्यापारियों,महानगर निवासियों की उपस्थित मे स्थानीय समस्याओ को लेकर चन्द्रशेखर आजाद पार्क मे विस्तृत विमर्श किया गया।मुख्य रूप से विगत् गौष्ठी मे उभय पक्ष द्वारा हस्ताक्षरित साप्ताहिक बुधवार बजार के नक्शे का अनुपालन करते हुए लाईसेंसी नम्बर से ही चिन्हित दुकाने लगेगी।चन्द्रशेखर आजाद पार्क मे हाई मास्क प्रकाश, रखरखाव व प्रतिमा पर स्थायी प्रकाश बिन्दु द्वय लगाने के लिए श्री जे पी सिंह जी सचिव महानगर जनकल्याण समिति लखनऊ ने मांग की जिसे तत्काल श्रीमती अम्बी बिष्ट क्षेत्राधिकारि तृतीय ने सहमति प्रदान कर दी। श्री विनय शुक्ल महामंत्री गोलमार्केट व्यापार संगठन ने चौराहे पर लगे अस्थाई डिवाइडर व बादशाह नगर स्टेशन चौराहे से अस्थाई बंद मार्ग को खोलने का आग्रह किया क्योंकि दोनों बिन्दुओं पर स्वचलित यातायात मार्ग प्रकाश बिन्दु कार्यरत हो चुके हैं। समस्त उपस्थित अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों ने पद यात्रा कर धरातलीय स्थिति का आकलन कर यथाशीघ्र सभी इंगित बिन्दुओं का सकारात्मक निर्णय का आश्वासन प्रदान किया।गोल मार्केट मे सर्विस मार्गों की मरम्मत व नाले के लम्बित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने पर भी सहमति बनी।श्री जे पी सिंह जी ने नवनियुक्त प्रशान्त कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष महानगर का समस्त उपस्थित संगठन पदाधिकारियों की तरफ से स्वागत करते हुए सहयोग आदान प्रदान की अपेक्षा की।