महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्थान की पब्लिसिटी कमेटी की बैठक सम्पन्न

संस्थान की उपलब्धियों और गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाने पर हुआ मंथन

मीडिया सेल को और अधिक सक्रिय बनाने की बनी रूपरेखा

दैनिक इंडिया न्यूज़ नई दिल्ली।दिल्ली स्थित महाराजा सूरजमल शिक्षण संस्थान में पब्लिसिटी कमेटी की बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थान की शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद एवं सामाजिक गतिविधियों को व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करने पर विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संस्थान को प्राप्त रैंकिंग और पुरस्कारों को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने की रणनीति पर भी विचार किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष डॉ. सुरेश नांदल ने की। इस अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर अर्चना बालियान एवं महाराजा सूरजमल इंस्टीट्यूट की ओर से डॉ. मोनिका तुषीर ने संस्थान की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संस्थान की सभी प्रमुख गतिविधियों — जैसे सेमिनार, वर्कशॉप, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल प्रतियोगिताएं तथा सामाजिक जागरूकता अभियान — को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब चैनल आदि) तथा राष्ट्रीय चैनलों के माध्यम से प्रचारित किया जाएगा, ताकि संस्थान की उपलब्धियां अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सकें।

कमेटी ने छात्रों की सहभागिता के साथ-साथ अभिभावकों एवं समाज के जिम्मेदार नागरिकों को भी इस प्रक्रिया से जोड़ने पर बल दिया। इसके लिए मीडिया सेल को और अधिक सक्रिय बनाने, प्रेस विज्ञप्तियों एवं न्यूज लेटर्स की नियमित जारी करने तथा सोशल मीडिया हैंडल्स के व्यवस्थित संचालन की रूपरेखा तैयार की गई।

बैठक में मुख्य रूप से अरविंद पाल दहिया, प्रेमचंद देशवाल, वीरेंद्र चौधरी, प्रो. चरण सिंह, राजेंद्र सिंह (कमिश्नर, स्टेट इंफॉरमेशन), प्रदीप माथुर, नंदलाल, संजीत, डॉ. मनोज भांभू, भानवर जीत सिंह, एडवोकेट इंद्रप्रकाश महारन, अनिल काद्यान, राजपाल, संदीप मान, ब्रह्मपाल, हरेंद्र तोमर, विजयपाल सिंह, तपेंद्र सिंह, वी.पी. सिंह, राम मेहर, शैलेंद्र सिंह, अरुण हुडा, संजय राठी, विनोद डबास, जोगिंदर सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, राजेश नांदल, शेर सिंह तक्षक, ओंकार सिंह ढाका तथा वरिष्ठ पत्रकार चौधरी मुकेश सिंह उपस्थित रहे।

अंत में संस्थान के सचिव चौधरी अजीत सिंह ने पब्लिसिटी कमेटी की बैठक के सफल आयोजन पर सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *