दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा एक जोड़े की शादी पर कुल रू0 51000 खर्च किया जाता है, जिसमें रू0 35000 आर्थिक मदद कन्या के खाते में एवं रू0 10000 की उपहार सामग्री वैवाहिक जोड़े को प्रदान की जाती है तथा रू0 6000 आयोजन हेतु खर्च की जाती है। लाभार्थी आवेदन पत्र पूर्ण करते हुए ग्रामीण क्षेत्र का खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवं शहरी क्षेत्र हेतु नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय में जमा कर लाभ उठातें है। इसी क्रम में आज जनपद में कुल 175 के सापेक्ष 170 जोड़ों ने एक साथ रहने के लिए समाजिक रिति रिवाज से एक बन्धन में बधें। जनपद के चार विकास खण्डों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड परदहां में 48, घोसी में 53, फतेहपुर मण्डांव में 33 एवं मुहम्मदाबाद गोहना में 36 जोडों की शादियां हुई। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आज मुस्लिम समुदाय से 15 जोड़े, पिछड़ी जाति से 40 जोडे़ एवं अनुसूचित जाति के 115 जोडे एक दुसरे के हुए। शहरी क्षेत्र नगर पालिका से 12, विकास खण्ड परदहां से 21, कोपागंज से 22, घोसी से 11, बड़रांव से 20, दोहरीघाट से 13, फतहपुर मण्डांव से 20, रतनपुरा से 15, मुहम्मदाबाद गोहना से 17 एवं रतनपुरा से 15 जोड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में सम्मिलित हुए। वैवाहिक कार्यक्रम अलग-अलग धर्मगुरूओं द्वारा सम्पन्न कराया गया। मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ पाकर उपस्थित अभिभावक एवं दुल्हा दुल्हन प्रसन्न हुए।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा पंजीकृत कलाकार रीना राव एवं गुड्डू रवि द्वारा विकास खंड प्रधान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही सभी आयोजन स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
उक्त अवसर पर राजेश कुमार ब्लाक प्रमुख, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास उमाशंकर वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी धीरेश कुमार गुप्ता, विरिष्ठ सहायक राजेश कुमार, ब्लाक आडिटर गोपाल शरण पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण दिनकर मौर्या, राधवेन्द्र सिंह ग्राम विकास अधिकारी, लेखाकार अरूण कुमार, प्रसिद्ध नाथ यादव सहित मनोज यादव, रामकरन राम, प्रशान्त श्रीवास्तव उपस्थित रहे।