मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का किया अवलोकन

पुरातन छात्र समागम कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य सचिव

 दैनिक इंडिया न्यूज़-धनञ्जय पाण्डेय

मधुबन,मऊ। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्य सचिव उ.प्र. दुर्गा शंकर मिश्र अपने पैतृक गांव पहाड़ीपुर में सोमवार को ग्राम सभा में नाली ,खडन्जा ,प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन,अमृत सरोवर का निरीक्षण, पौधरोपण ,आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण, विद्युतीकरण ,आवास ,पेंशन आदि विकास परक योजनाओं का अधिकारियों के साथ समीक्षा करतें हुए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए ।गांव पहुंचे मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सर्व प्रथम अपने गांव स्थित अमृत सरोवर पर पहुंचे जहां ग्राम पंचायत द्वारा खुदाई कराए गए सरोवर का निरीक्षण करते हुए पौधरोपण कर धरा को हरा बनाने की अपील किया ।इसके बाद सभी अधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ फोटो भी खिंचवाई । इसके बाद प्राथमिक विद्यालय पहुंचे जहां बच्चों द्वारा टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन करतें हुए बच्चों की पीठ थपथपाई। स्मार्ट क्लास का उद्घाटन करने के बाद पुरातन छात्र समागम कार्यक्रम में सामिल हुए । इस दौरान खुद अपने प्राथमिक विद्यालय से पढ़े परिसर में पाकर गदगद रहें ।साथ ही इस विद्यालय की छात्रा रहीं पदमावती गौतम जो आजमगढ़ जनपद में स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद पर तैनात है ने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए । पुरातन समागम से पूर्व विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने स्वागत गीत,राष्ट्रीय गीत आदि सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खुब तालिया बटोरा। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रामविलास चौहान,एडीएम बेसिक अमरनाथ राय, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुंवर सिंह शुभम्,बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.संतोष कुमार सिंह, डा.राजीव कुमार पाण्डेय,सीडीपीओ अश्विनी कुमार राय,रंजीत कुमार,खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अशोक कुमार, श्रीमती इन्दिरा गांधी पीजी कालेज के प्रबंधक राष्ट्र कुंवर सिंह, सपा जिलाध्यक्ष दुधनाथ यादव,गुड्डू दुबे, राहुल दीक्षित, राजीव चौहान, आदि रहें । 

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *