मोहम्मद साहब की पैदाइश सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया 

दैनिक इंडिया न्यूज,लखनऊ। विगत वर्षों की तरह इस साल भी पैगम्बर मुहम्मद साहब की पैदाइश बुधवार शाम सद्भावना दिवस के रुप में अमजदिया फाऊंडेशन के द्वारा मिश्रपुर कुर्सी रोड लखनऊ में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक अमजद खान तमन्ना एडवोकेट ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब अपने जीवन काल में आपसी प्रेम इंसानियत और शान्ति भाईचारे और सदभाव का लोगों को संदेश दिया। एडवोकेट अमजद खान तमन्ना ने बताया कि इस अवसर पर सूफी कलाम और कुरान ख्वानी और जश्ने ईद मिलादुन्नबी के साथ साथ सभी के लिए शाकाहारी भण्डारे में  सभी धर्मों के लोग शामिल हुए।
  अमजद खान तमन्ना एडवोकेट ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य है कि मिलजुलकर देश में आपसी भाईचारा कामय करें ताकि देश तरक्की करे।उन्होंने सभी लोगों से कहा कि आपसी सदभाव और राष्ट्र की तरक्की के लिए साथ मिलकर चलें। कार्यक्रम के आयोजक अमजद खान तमन्ना आपसी भाईचारे का मिसाल विगत कई वर्षों से इस कार्यक्रम के द्वारा गंगा जमुनी तहजीब पेश करते चले आ रहे हैं।
  इस कार्यक्रम में अफरोज खान छोटे, विश्वावा आनंद स्वामी, पुलिस अफसर अनीस अंसारी, मोहम्मद अतीक आलम, शकील रज़ा,हाफिस ऐनुल हसन, हाफिस जुवेर, मौलाना मोहम्मद हारून,संगल लाल,अजीत, महेश शुक्ला, मोनू सिंह मनीषा, आलोक सिंह, संतोष भारतद्वाज, आशीष त्रिवेदी, अनिल यादव, पिंकी यादव, बबलू भाई, जावेद, सरफराज खान समेत काफी सर्ब धर्म के महिला पुरूष शामिल हुए।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *