मौसम का बदलता तेवर किसानों की बढ़ा रही चिंता

धनञ्जय पाण्डेय/दैनिक इंडिया न्यूज़

मधुबन,मऊ। पिछले चार-पांच दिन से मौसम हर रोज तेवर बदल रहा है। कभी पुरवा तो कभी पछुआ हवा चल रही है। जहाँ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक एवं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। लगा कि ठंड का सीजन जाने को तैयार है मगर अगले ही दिन तेज सर्द हवाएं चलने के कारण तापमान मे फिर गिरावट आ गई। शाम ढलने के बाद हवा एवं कोहरा ठंडक को बढ़ा रहे हैं। हल्के बादल छाए रहने के कारण बारिश की भी संभावनाएं बढ़ जा रही है।
किसानों को ठंड के सीजन की बारिश का अब तक इंतजार है। इस बार बारिश न होने से गेहूं सहित अन्य फसलों में सिंचाई की जरूरत महसूस होने लगी है। तमाम किसानों ने गेहूं की दूसरी सिंचाई शुरू कर दी है। किसान रामसरीख चौहान, प्यारे लाल गोड़ ,धवंत सिंह ने बताया कि बारिश न होने और लगातार धूप होने से मिट्टी की नमी समाप्त हो चुकी है। अगर दो तीन दिनों में बारिश न हुई तो सिंचाई करना पड़ेगा। जहां किसानो ने बारिश न होने से चिंता जताई है।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *