योगी सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं दबंग कोटेदार

श्री राम विश्वकर्मा/डीडी इंडिया बहराइच

पूर्ति निरीक्षक अधिकारी भरत लाल यादव मस्त हैं सोने, मेंकोटेदार बजरंगी प्रसाद मिश्रा मस्त हैं कोने में

बहराइच।उत्तर प्रदेश खबर बहराइच जिले के विकासखंड हुजूरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत आइलीहा मे बजरंगी प्रसाद मिश्रा कोटेदार की दबंगई आई सामने पीड़ित कार्ड धारक ने आरोप लगाया प्रति यूनिट पर 4 किलो राशन देते हैं जब हम लोग पूरा राशन मांगते हैं तो कोटेदार दबंगई से बात करते हैं और भगा देते हैं वहीं दूसरी ओर कार्ड धारकों ने बताया 86 कार्ड धारकों से पिछले माह में नहीं लगवाया गया था फिंगर जिसकी वजह से कार्ड धारक नहीं पा सके राशन कार्ड धारको ने बताया कि कोटेदार अंगूठा लगवाने के लिए नहीं आए थे जब हम लोग अंगूठा लगवाने के लिए कोटेदार के घर जाते थे तो कोटेदार कहते हैं आज हमें समय नहीं है कल आना कल जाते हैं तो कहते हैं 2 दिन बाद आना ऐसे कहते-कहते टाल देते हैं दबंग कोटेदार को नहीं है किसी आला अधिकारी का कोई डर कोटेदार की दबंगई से साफ पता चलता है कि सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का यह कहावत कोटेदार के ऊपर सटीक साबित हो रहा है सवाल यह उठ रहा है पूर्ति निरीक्षक अधिकारी साहब लाल यादव क्यों है कोटेदारों पर मेहरबान हमारे संवाददाता ने कई बार संपर्क करने का प्रयास किया पूर्ति निरीक्षक अधिकारी साहब लाल से लेकिन संपर्क नहीं हो पाया अब सवाल यह उठ रहा है कि पूर्ति निरीक्षक अधिकारी साहब लाल यादव अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हो रहे हैं दूसरी और इस समस्या को लेकर हमारे संवाददाता ने बहराइच सदर तहसील एसडीएम सौरभ गंगवार को अवगत कराया एसडीएम सौरभ गंगवार ने आश्वासन दिया मैं जांच करवाता हूं जब हमारे संवाददाता ने फोन से संपर्क कर जानकारी अवगत कराया जिला पूर्ति अधिकारी आनंद प्रताप सिंह से जिला पूर्ति अधिकारी आनंद प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया मामले की जांच करवा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी अब देखना यह है दबंग कोटेदार के ऊपर क्या होती है कार्रवाई या ऐसे ही मामले को दबा दिया जाएगा

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *