
दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ : रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह अपराह्न संत आसूदाराम आश्रम पहुंचे और विगत दिनों स्वर्गवासी संत सांई चांण्डूराम जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने संत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा और शोक व्यक्त किया।
इससे पूर्व रक्षा मंत्री ने संजीव वर्मा के पिता के निधन पर उनके निराला नगर आवास में जाकर परिजनों से भेंट की और सांत्वना दी। इसके साथ ही जानकीपुरम वार्ड पार्षद राजकुमारी मौर्य की माता के निधन पर उनके आवास जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। रक्षा मंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में परिवारों के साथ खड़ा होना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ. नीरज बोरा, महामंत्री त्रिलोक अधिकारी, डॉ. राघवेंद्र शुक्ला और मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग भी उपस्थित रहे।
रक्षा मंत्री ने व्यक्तिगत शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि समाज और परिवार के प्रति संवेदनशीलता हर नागरिक का कर्तव्य है।