
दैनिक इंडिया न्यूज़, लखनऊ।स्थानीय रामलीला समिति, रानीगंज ने अपनी स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आदरणीय नीरज सिंह जी से भेंट कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान नीरज सिंह जी ने समिति के सभी सदस्यों को इस दीर्घ सांस्कृतिक यात्रा की सफलता पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि “रानीगंज रामलीला समिति ने डेढ़ सदी से समाज में सनातन संस्कृति, मर्यादा और लोक परंपरा को जीवित रखने का जो कार्य किया है, वह अत्यंत प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।”
कार्यक्रम में उपस्थित समिति के सदस्यों ने संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में वे रामलीला की इस गौरवशाली विरासत को और अधिक भव्यता एवं श्रद्धा के साथ आगे बढ़ाएंगे।
