वाचस्पति त्रिपाठी / डी डी इन्डिया न्यूज
मऊ । लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को उत्साह पूर्वक राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप में नेहरू युवा केंद्र एवं जिला युवा कल्याण विभाग मऊ द्वारा संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया । इस अवसर उपस्थित अधिकारियों एवं युवाओं द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । कार्यक्रम के दौरान उपेंद्र कुमार पाठक उपायुक्त श्रम एवं रोजगार जिला मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी संजय मिश्रा अपर जिला पंचायत राज अधिकारी होरीलाल सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन पाठक जिला युवा अधिकारी राशि मिश्रा ने युवाओं को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को अचक्षुण बनाए रखने के लिए शपथ दिलाया । कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र मऊ के ए पी ए ओम प्रकाश मिश्र ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि सरदार पटेल नहीं होते तो आज के भारत का इतिहास और भूगोल दोनों ही इस रुप में नहीं होता । हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है सरदार पटेल के आदर्शो पर चले यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के एक भाग के रूप में प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए क्लीन इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत प्लास्टिक एकत्रीकरण हेतु श्रमदान कार्य का शुभारंभ श्रम एवं रोजगार उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर के किया । इसके पश्चात नेहरू युवा केंद्र एवं युवा कल्याण विभाग के स्वयंसेवकों ने सिंगल यूज़ 40 किलोग्राम प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बीनू सिंह रंजन यादव मनबोध सिंह अंबिका वर्मा आशीष कुमार गुप्ता तथा नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सोनम मौर्या राम सुंदर मिश्रा राधा तिवारी अर्जुन प्रजापति आदि सम्मिलित रहे आभार जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन पाठक ने व्यक्त किया।