दैनिक इंडिया न्यूज़ संवाददाता-धनञ्जय पाण्डेय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के जनपद स्तरीय संचालन समिति, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी समर बहादुर द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत किसी भी हिंसा से पीड़ित महिलाओं/बालिकाओं को कोष नियमावली के अंतर्गत 9 धाराओं में आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इस संदर्भ में जिला संचालन समिति के समक्ष जनपद में कुल 33 मामले को प्रस्तुत किया गया। जिला संचालन समिति के सदस्यों द्वारा 15 मामलों को आर्थिक सहायता दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत एक दंपत्ति के अधिकतम दो बच्चों को सहायता दिए जाने का प्रावधान है। जिसमें कुल 6 श्रेणियों में सहायता दी जाती है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कुल 2900 लाभार्थियों को सहायता दिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 के अंतर्गत जनपद में 65 बच्चों को आर्थिक सहायता दी जा रही है, तथा 85 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस दौरान जनपद में कुल 110 आवेदनों का सत्यापन अभी तक नहीं होने पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को यथाशीघ्र सत्यापन कर जिला प्रोबेशन अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए, जिससे पात्र लाभार्थियों को योजना संबंधी आर्थिक सहायता दी जा सके।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिला अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0एन0 दुबे, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।