दैनिक इंडिया न्यूज़,लखनऊ: पूर्ब विधान सभा क्षेत्र से निरंतर जीत की हैट्रिक लगाने वाले सरल,सुलभ हरेक के सुख – दुख मे शामिल होने वाले मृदुभाषी विधायक आशुतोष टंडन “गोपाल भईया” को उनकी जन्म जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या लखनऊवासियों ने कोणेश्वर महादेव मंदिर पर पहुँच कर स्म्रतियों को ताजा किया।टण्डन परिवार लखनऊ के राजनीतिक सफर का एक बड़ा पड़ाव है।लखनऊ के विकास मे उनकी भूमिका एक महत्वपूर्ण आयाम है।
इस अवसर पर कोणेश्वर महादेव मंदिर प्रबंधन समिति ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। जितेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य, उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ अपनी भावनाएं एवं संस्मरण साझा करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनकी आकस्मिक मृत्य से रिक्त हुए सीट पर भाजपा ने उनके अवशेष कार्यों को पूर्ण व गति प्रदान करने के लिए ओमप्रकाश श्रीवास्तव को लखनऊ पूर्व से प्रत्याशी बनाया है।
टण्डन परिवार के साथ लखनऊ ही नहीं देश की बड़ी बड़ी हस्तियों व सभी राजनीतिक दलों का स्नेह था। जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष राष्ट्रीय सनातन महासंघ ने भी परिवार के साथ सम्बद्धता प्रदर्शित कर परिजनों से भेंट की।
2024-05-15