लटकते विद्युत तार बन रहे मौत का जाल

विभाग की लापरवाही से वार्डवासियों में बढ़ा आक्रोश

जनता की जान से खिलवाड़, हादसे का इंतजार कर रहा विभाग

दैनिक इंडिया न्यूज़,मऊ, उत्तर प्रदेश।नगर पंचायत मधुबन के पाती गली वार्ड नंबर 10 में लटकते हुए विद्युत तार किसी भी समय बड़े हादसे को दावत दे रहे हैं। विभाग की लापरवाही और कुंभकर्णी नींद ने उपभोक्ताओं की जान खतरे में डाल दी है।

हालत यह है कि लगभग 20 से 25 उपभोक्ताओं को कनेक्शन तो दे दिया गया, लेकिन विद्युत पोल न लगाए जाने के कारण लोग मजबूरी में लकड़ी के खंभों के सहारे बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं। इन अस्थायी खंभों पर लटकते तार आए दिन वाहनों से टकराकर टूट जाते हैं और लोगों की जान पर बन आती है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार विभागीय अधिकारियों और वार्ड के सभासद को लिखित और मौखिक शिकायत की गई, लेकिन सब व्यर्थ साबित हुआ। नतीजतन वार्डवासियों में गहरा आक्रोश है।

गांधी पाण्डेय, सुभाष, सतीश मल्ल, बिक्की जायसवाल, नर्वदेश्वर मल्ल, अभिमन्यु, घूरा प्रसाद, मुन्ना, ओमप्रकाश, गंगाधारी गुप्ता, रूपचंद मद्धेशिया, कमलेश मद्धेशिया, बृज मोहन यादव और दीपक सिंह सहित अन्य उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही विद्युत पोल लगाने की कार्रवाई शुरू नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

वार्डवासियों का कहना है कि किसी भी संभावित दुर्घटना की जिम्मेदारी पूरी तरह से विद्युत विभाग की होगी।

Share it via Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *