
दैनिक इंडिया न्यूज़ पंकज झा
वाराणसी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की दिशा निर्दश में तथा मंडल कार्मिक अधिकारी (इंचार्ज) अभिनव कुमार सिंह नेतृत्व में आज दिनांक 09 अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे मंडल कार्यालय के भारतेन्दु सभागार कक्ष में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्मिक विभाग द्वारा भारत में सामाजिक न्याय के वास्तुकार विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में वाराणसी मंडल के विभिन्न विभागों एवं विभिन्न स्टेशनों पर कार्यरत कुल 21 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । प्रतियोगिता का संचालन सहायक कार्मिक अधिकारी दयाशंकर ने किया । इस अवसर पर हित निरीक्षक जितेन्द्र श्रीवास्तव,अजय तिवारी तथा अनीता पाण्डेय कार्यालय अधीक्षक कल्याण द्वारा प्रतियोगिता का कुशल संयोजन किया गया । अम्बेडकर जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को क्रमश: रुपये 2000/-,1500/- 1000 रुपये के पुरस्कार अम्बेडकर जयंती समारोह में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा प्रदान किया जाएगा।