जनपद वासियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने हेतु की अपील
वाचस्पति त्रिपाठी / दैनिक इन्डिया न्यूज
मऊ । जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया । इसके अलावा मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर,नगर मजिस्ट्रेट श्री नीतीश कुमार सिंह ने भी पौधरोपण किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों से अधिक से अधिक पौधारोपण कर उन्हें सुरक्षित रखने की भी अपील की, जिससे शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के तहत शीघ्र ही पूरे जनपद में जिला प्रशासन की तरफ से पौधारोपण का कार्य किया जाना है, जिसमें आम जनमानस की सहभागिता भी आवश्यक है।उन्होंने समस्त जनपद वासियों से भी पौधारोपण कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।