दैनिक इंडिया न्यूज़ ,लखनऊ।वी हेल्प फाउंडेशन के सचिव नावेद अहमद ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर लखनऊ के झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में रहने वाले अशिक्षित बच्चों के लिए शैक्षणिक कैंप की शुरुआत की जानकारी दी। इस पहल के तहत इन बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
सचिव ने बताया कि फाउंडेशन 2017 से जनहित में कार्य कर रहा है, और सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का उद्देश्य है ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।
राज्यपाल ने इस पहल की सराहना करते हुए संस्था को अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।