धनञ्जय पाण्डेय दैनिक इंडिया न्यूज़ मधुबन,मऊ। शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए मधुबन कस्बा स्थित शहीद अक्षयवर मल्ल महिला महाविद्यालय में जिला सेवायोजन कार्यालय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास के संयुक्त तत्वाधान में दिन बुधवार को शहीद अक्षयवर मल्ल महिला महाविद्यालय मधुबन के परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि मधुबन विधायक रामविलास चौहान, विशिष्ट अतिथि बजरंगी सिंह, बज्जू क्षेत्रीय मंत्री गोरखपुर क्षेत्र भाजपा ने फीता काटकर किया। रोजगार मेले में चयनित लाभार्थियों को विधायक द्वारा नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित कर उन्हें लाभान्वित किया गया। रोजगार मेले में 14 टेक्निकल एवं पांच से अधिक नॉनटेक्निकल कंपनियों द्वारा 3246 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग किया गया। रोजगार मेले में 2345 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें से प्रतिभाग करने वाली कंपनियों द्वारा अपने विभिन्न पदों पर 945 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया। इस उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंधक धीरेंद्र मल्ल, प्राचार्य सुनीता मल्ल, भूपेंद्र मल्ल, जिला सेवायोजन अधिकारी एमआर प्रजापति, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य एसके जैन, सुरेश मल्ल,अनिल मिश्रा,नीरज पाण्डेय सहित कौशल विकास एवं सेवायोजन कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
2023-03-15